Bihar SIR Row: जन सुराज पार्टी (Jan Suraj Party) के फाउंडर प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने बिहार (bihar) में वोटर लिस्ट (voter list) में हो रही धांधली को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जिसका नाम काटना-जोड़ना है वो कर लें लेकिन इस बार बदलाव निश्चित है। प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने मंगल पांडेय (Mangal Pandey) पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक मंगल पांडेय (Mangal Pandey) जैसे लूटने वाले लोग स्वास्थ्य मंत्री रहेंगे तबतक यहां की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं हो सकती है। वहीं पीके ने भ्रष्ट अधिकारियों को खुली चेतावनी दी...उन्होंने कह कि नवंबर के बाद बिहार (bihar)को लूटने वाले सभी भ्रष्ट अधिकारियों से एक-एक पैसा वसूला जाएगा।
#TejashwiYadav #BiharElection2025 #VoterList #BiharPolitics #ElectionCommission #BiharNews #RJD #BreakingNews #NitishKumar #IndianPolitics #Patna #biharelection2025 #biharnews #sir #votechoriexposed #VoteChor #parliamentsession2025 #ElectionCommissionOfIndia #indialliance #sirprotestinbihar #sirmovementparliament #congress #priyankagandhi #rahulgandhi #pmmodi
~CO.360~HT.408~ED.110~